खबर का असर आरोपित शिक्षक की जांच करने स्कूल पहुंचा जांच दल, कार्यवाही हेतु जांच प्रतिवेदन उच्चाधिकारियों को प्रेषित

Listen to this article




गणेश शर्मा :

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 जनवरी 2021, बजाग जनपद के ग्राम पाटन के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुरेन्द्र बचलहा के खिलाफ ग्रामवासियों द्वारा की जा रही शिकायत की खबर कल “जनपथ टुडे” द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी आज खबर का असर दिखाई दिया और प्रशासन के निर्देश पर चार सदस्यीय जांच टीम पाटन स्कूल पहुंचा, शिकायतकर्ताओं के सम्मुख मामले की जांच कर जांच प्रतिवेदन अधिकारियों को प्रेषित किया जा रहा है।

 

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बी एस पन्द्राम, बी आर सी ब्रजभान गौतम जी,प्राचार्य अमोल सिंह मरावी,जन शिक्षक अनिल मरावी आज मौके पर ग्राम पाटन पहुंचे। लोगों की शिकायत सुनी और ग्रामवासियों को समझाइश दे कर सुरेंद्र बछलहा को प्राथमिक शाला पाटन से किसी अन्य जगह ट्रांसफर करने और गुणवत्ताहीन चावल को बदल कर देने का आश्वासन देते हुए जांच प्रतिवेदन, पंचनामा तैयार कर अगली कार्यवाही हेतु प्रस्ताव प्रतिवेदन सहायक आयुक्त के लिए प्रेषित किया गया। आक्रोश व्याप्त ग्रामवासियों को शांति बनाए रखने की समझाई देते हुए अपनी कार्यवाही की गई। मौके पर उपस्थित ग्राम के सरपंच रमेश सिंह पट्टा, ग्राम के जागरूक नागरिक भजन मरावी,प्रदीप सिंह, गुलाब सिंह, एवं पंचगढ़ ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000