2 वर्ष से वेतन को भटक रही हैं महिला कर्मी

Listen to this article




 

रेशम उद्योग विभाग का मामला

जनपद टुडे डिंडोरी 10 जनवरी 2021 डिंडोरी जिले के रेशम उद्योग विभाग में कार्यरत श्रमिक सर्विस वार्डन कुमारी पत्रिका मोंगरे एवं गणेश ने प्रधान अधिकारी पर 2 वर्षों से वेतन नहीं देने और प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है प्राप्त जानकारी के अनुसार रेशम उद्योग विभाग डिंडोरी में श्रमिक सर्विस वार्डर के कुशल श्रृमिक पद पर रहते हुए उक्त दोनों शिकायतकर्ता अक्टूबर 2016 से अपनी सेवाएं विभाग को देने आरंभ की थी और वे निरंतर अपने दायित्वों का पालन कर रहे हैं जिसमें चयनित किसानों को पौधारोपण एवं कूका पालन (कोसा का अंडा) के लिए खेती में सहयोग प्रशिक्षण देकर कर रहे हैं किंतु विगत 2 वर्षों से डिंडोरी के प्रमुख अधिकारी द्वारा यह कहते हुए कि आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है इस कारण आप लोगों को वेतन नहीं दिया जा सकता है।

 

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है के हम सभी श्रमिक रेशम उद्योग विभाग में सर्विस बॉर्डर के पद पर काम करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण करते थे और यही हमारी आजीविका का एकमात्र साधन था किंतु बिना किसी कारण के बिना पूर्व सूचना के डिंडोरी के प्रमुख अधिकारी द्वारा हम लोगों को सेवा से मुक्त करने का मौखिक आदेश सुनाया गया है जिससे हम सब अपना रोजगार छिन जाने से भयभीत और संकट में है शिकायतकर्ता ने बताया कि अपनी इसी समस्या को लेकर 10 अक्टूबर 2019 को सीएम हेल्पलाइन में भी प्रकरण दर्ज कराया था जिसका क्रमांक 244 है किंतु दुर्भाग्यवश उस पर भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है इसी संबंध में आयुक्त महोदय रेशम संचालनालय सतपुड़ा भवन भोपाल को भी समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा था जिस पर आयुक्त महोदय ने प्रमुख अधिकारी डिंडोरी को शीघ्रता से इस मामले को निवारण हेतु कहा गया था और वेतन देने के लिए निर्देश दिए गए थे किंतु प्रमुख अधिकारी के द्वारा आयुक्त महोदय के आदेश पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया नाही कोई कार्यवाही की गई है जिससे हम सब में निराशा है और वेतन ना मिलने से हमारे सामने आजीविका का संकट उठ खड़ा हुआ है शोधकर्ताओं ने बताया कि वे आप प्रमुख सचिव रेशम उद्योग मंत्रालय के पास शिकायत हेतु जा रहे हैं

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000