प्रत्येक हितग्राही के लिए आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाया जाएः कलेक्टर श्री कार्तिकेयन

Listen to this article



सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई समय-सीमा की बैठक

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 11 जनवरी 2021, कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही के लिए कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। जिले में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान प्रारंभ है। जिससे सभी हितग्राहियों के कार्ड बनाये जा सकें। कलेक्टर ने प्रत्येक जनपद पंचायतों में एक कंट्रोल रूम बनाने को कहा है। जिससे आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की रिपोर्ट ली जा सके। कलेक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्याें की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अपर कलेक्टर, सहायक कलेक्टर, एसडीएम शहपुरा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, कार्यपालन यंत्री पीएचई, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

कलेक्टर ने बैठक में अन्न उत्सव कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अन्न उत्सव कार्यक्रम में लगाये गए नोडल अधिकारियों के द्वारा खाद्यान्न वितरण के संबंध में रिपोर्ट ली जाए। इस कार्यक्रम में लापरवाही बतरने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर एवं ग्रामीण पथ विक्रेता कामगार सेतु के हितग्राहियों को लाभांवित किया जाए। जिससे स्ट्रीट वेंडर और ग्रामीण पथ विक्रेता कामगार सेतू के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। इसी प्रकार से स्वनिधि योजना के लक्ष्य को पूरा करने को कहा गया। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के प्रगति की समीक्षा की। जल जीवन मिशन के लक्ष्य को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वित्तीय वर्ष 2019-20 राज्य आयोजना मद के अंतर्गत स्वीकृत आंगनबाडी भवनों के निर्माण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने आंगनबाडी भवनों के निर्माण कार्याें को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर वनाधिकार पट्टों की कार्यवाही के संबंध में समीक्षा की और स्व-सहायता समूहों को बैंक लिंकेज कर ऋण वितरण करने को कहा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000