जनपथ टुडे, डिंडौरी, 13 जनवरी 2021, कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया। जनसुनवाई में आवेदकों ने विभिन्न प्रकरणों के 43 आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने जनसुनवाई में विगत आवेदन पत्रों के निराकरण की समीक्षा की और उनका तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका, उसके लिए आवेदकों को समय-सीमा दे दी गई है। विभागीय अधिकारियों कोे जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करना होगा।
Check Also
“कोरोना वारियर्स कप” में आज कमजोर साबित हुई अधिवक्ता संघ, पत्रकार इलेवन और नवोदय विद्यालय की टीमें
🔊 Listen to this जनपथ टुडे, डिंडौरी, 26 जनवरी 2021, गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर …