जनपथ टुडे, जनवरी 13, 2021, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने विभाग का प्रभार लेते ही सबलगढ़ मुरैना में नहर के क्षति ग्रस्त होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मामले की अद्यतन रिपोर्ट मुरैना कलेक्टर से मांगी है।
मंत्री ने मुख्य अभियंता जल संसाधन को सख्त निर्देश देते हुए इस लापारवाही की जांच करने के भी निर्देश दिए हैं। इस सिलसिले में मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग ने सबलगढ़ मुरैना के प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्रीवास्तव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 15 दिन में जवाब देने के निर्देश दिए हैं।
कोटा बैराज राजस्थान से नहर में पानी छोड़ने के कारण मुरैना सबलगढ़ की नहर क्षतिग्रस्त हो गई थी जिससे खेतो में पानी भर गया था और आगे खेतों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो रहा था। आज नहर की मरम्मत कर ली गई है और खेतों को पानी की सप्लाई भी शुरू हो गई है।
जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने प्रदेश की सभी नहरों की वर्तमान स्थिति और उनकी ऑडिट रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत करने को कहा है।
Check Also
“कोरोना वारियर्स कप” में आज कमजोर साबित हुई अधिवक्ता संघ, पत्रकार इलेवन और नवोदय विद्यालय की टीमें
🔊 Listen to this जनपथ टुडे, डिंडौरी, 26 जनवरी 2021, गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर …