सहायक आयुक्त भी बदले गए
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 जनवरी 2021,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह मुरैना के कलेक्टर व एसपी को लेकर का आदेश जारी कर दिया था, इसी के साथ चर्चा रूप हुई कि मुरैना का नया कलेक्टर कौन होगा सोशल मीडिया पर दिनभर भरत यादव के नाम की चर्चा चलती रही परंतु सामान प्रशासन विभाग का आदेश जारी हुआ तो उस पर बी कर्तिकेन का नाम लिखा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बी कर्तिकेन मुरैना कलेक्टर होगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त डिंडोरी का भी ट्रांसफर हो गया है और यहां भोपाल से संतोष शुक्ला को भेजा गया है।
Check Also
“कोरोना वारियर्स कप” में आज कमजोर साबित हुई अधिवक्ता संघ, पत्रकार इलेवन और नवोदय विद्यालय की टीमें
🔊 Listen to this जनपथ टुडे, डिंडौरी, 26 जनवरी 2021, गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर …