वन ग्राम चौरा दादर का मामला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 जनवरी 2021, सामान्य वन मंडल डिंडोरी अंतर्गत वन परिक्षेत्र पूर्व करंजिया के चौरादादर वन ग्राम में बुधवार की शाम वन रक्षक के सरकारी आवास के अंदर से बीजा प्रजाति की 16 नग सिल्ली, 4 नग पलंग के पाया और 2 बल्ली जप्त करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर रेंजर ने मौके पर पहुँच पंचनामा उपरांत करवाई शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बीटगार्ड विकास सोनवानी व डिप्टी रेंजर भरत राय पर लकड़ी तस्करी के लगाए आरोप लगा हंगामा भी किया है। पूरे मसले पर प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी हरि ओम शर्मा प्रक्षिशु IFS ने जांच उपरांत भारतीय वन अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत दोषियो पर करवाई की बात कही है। हालांकि वन आवास से लकड़ी जप्त होने के पीछे साजिश के आरोप भी लग रहे हैं। जिसके चलते जांच को सभी एंगल से आगे बढ़ाया जा रहा है।
Check Also
मध्यप्रदेश के नागरिकों का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित
🔊 Listen to this 5 राज्य पर प्रतिबंध लगाया जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 फरवरी 2021, …