
बजाग थाने में त्योहारों को लेकर शांति समिति बैठक सम्पन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 जुलाई 2020, पुलिस थाना बजाग में आज आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें कानून व्यवस्था के साथ ही कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर भी चर्चा हुई।
बैठक में बजाग थाने के अंतर्गत आने वाले गावो के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे तथा प्रभारी एवं तहसीलदार एवं बजाग के व्यापारी संघ के व्यपारी बंधु भी शामिल हुये। ग्राम पंचायत सरपंच शांति बाई धुर्वे, व्यापारी संघ के अध्यक्ष व सतीश साहू व लोकेश पटेरिया ,भागवत ठाकुर धर्मेन्द्र पाल मानिकपुरी, यशवंत साहू ,लोकेश साहू, संतोष साहू ,इन्द्रनारण अवधिया,कमलेश पटेरिया आदि उपस्थित रहे।