
जिले में पुलिस विभाग में हुए तबादले
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 जुलाई 2020, आज पुलिस अधीक्षक डिंडोरी द्वारा जिले में पदस्थ पुलिस बल में फेरबदल किया गया जिसके अनुसार
उपनिरीक्षक स्वाति शर्मा थाना डिंडोरी से रक्षित केंद्र डिंडोरी,
उपनिरीक्षक गंगोत्री तुरकर थाना शाहपुर से थाना शहपुरा,
उपनिरीक्षक रुखसार बानो थाना शहपुरा से डिंडोरी,
स उ नि कमलेश मरकाम थाना समनापुर से थाना शहपुरा,
स उपनिरीक्षक दिनेश कुड़ापे थाना समनापुर से थाना शहपुरा,
सहा उपनिरीक्षक ध्रुव सिंह थाना करंजिया से थाना समनापुर,
आरक्षक श्याम तिवारी थाना डिंडोरी से शहपुरा।