
गार्ड ऑफ ऑनर, सम्मान के साथ हुआ शहीद जवान का अंतिम संस्कार
जनपथ टुडे, डिडौरी, 19 फरवरी 2022, चुनाव डयूटी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु उत्तरप्रदेश के औरैया में तैनात जवान की मौत हो जाने के बाद गुरुवार को शहीद जवान सुनील मरावी पिता संपत मरावी का अंतिम संस्कार गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान के साथ गृहग्राम कठौतिया, थाना मेहंदवानी में किया गया।
कर्तव्य के दौरान शहीद सुनील मरावी 36वी बटालियन बालाघाट में पदस्थ थे और उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव ड्यूटी के लिये औरैया जिले में तैनात किये गये थे। जहाँ बुधवार को उनकी अचानक मौत हो गई थी।शहीद जवान के अंतिम संस्कार के दौरान बटालियन बालाघाट से 5 जवान एवं जिला पुलिस बल से मेहंदवानी थाना प्रभारी मौजूद रहे।