
लॉक डॉउन के बाद भी, भर रहा साप्ताहिक बाजार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 अगस्त 2020, जिले में घोषित टोटल लॉक डॉउन का जिला मुख्यालय में खासा असर दिखाई दे रहा है। जिले के सभी कस्बों और विकास खंड मुख्यालयों में सन्नाटा पसरा है।
वहीं ग्रामीण अंचलों में प्रशासन के आदेश की खुली अवहेलना हो रही है, साप्ताहिक हाट बाजार लग रहे है और भीड़ भी ही रही है। प्रशासन के आदेश की जिम्मेदारी पंचायत स्तर पर लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कुकर्रामठ में बाजार को ले कर व्यापारी सक्रिय है और दुकानें सजाई जाने लगी है।
गौरतलब है कि त्यौहार के चलते भीड़ अधिक होने से नहीं नकारा जा सकता है वहीं ग्रामीण बाजारों में कोबिड संबंधी निर्देशों का भी किसी तरह पालन नहीं होता जिसके चलते इन साप्ताहिक बाजारों से कोरोना का संक्रमण फैलने की संभावना है वहीं शहरी क्षेत्र के व्यापारियों में भी इस बात से आक्रोश है कि आखिर सारे नियम उन पर ही क्यों लादे जा रहे है।