
धान प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम
जनपथ टुडे डिंडोरी 25 सितंबर।
कटंगी (बालाघाट), 24 सितम्बर 2025 –
मुख्यमंत्री कृषि उन्नति योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 में किसानों को धान प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन बालाघाट जिले की कटंगी तहसील में किया गया।
प्रदेश के 6,69,272 किसानों को ₹337.12 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित की गई। इसमें बालाघाट जिले के 22,018 किसान लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डिंडौरी एन.आई.सी. सभागार सहित जिले के सभी विकासखंडों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि व अधिकारी:
सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रुदेश परस्ते नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा धुर्वे जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरा रुदेश परस्ते सांसद प्रतिनिधि श्री नरेंद्र राजपूत कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या अपर कलेक्टर श्री जे.पी. यादव उपसंचालक कृषि सुश्री अभिलाषा चौरसिया
सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।