
राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 अगस्त 2020, राज्यसभा सांसद अमरसिंह का आज इलाज के दौरान सिंगापुर में निधन हो गया वे विगत छ माह से बीमार थे। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा के सांसद रहे अमर सिंह, मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी माने थे। सपा के लिए केंद्र की सियासत में तालमेल बिठाने और दिल्ली की राजनीति में अपनी पकड़ और पॉलिटीकल मैनेजर के रूप में लगातार सक्रिय रहे अमरसिंह राजनीति के साथ साथ बड़े कारोबारी भी थे। अपने बयानों को लेकर अमर सिंह लगातार सुर्खियों में बने रहते थे। 2014 के पहले तक दिल्ली दरबार में खासी पकड़ के लिए भी जाने जाते थे और समाजवादी पार्टी को केंद्र की राजनीति में स्थापित करने में अमर सिंह ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अमिताभ बच्चन, सुब्रतो राय जैसे कई नामी गिरामी लोगो से बेहद नजदीकी संपर्क रखने वाले अमर सिंह, राजनीति में बेहद सक्रिय,अराजनीतिक व्यक्ति थे।