
मंडला में आज कोरोना के 14 नए केस मिले
जनपथ टुडे, डिंडोरी – मंडला 1 अगस्त 2020, मंडला जिले में अब कोरोना की आवक तेज हो रही है। आज मंडला में 14 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। बताया जाता है जिला चिकित्सालय द्वारा की गई सेंपलिंग की आज आई रिपोर्ट में 3 महिलाएं भी पॉजिटिव पाई गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजाडाड़ी ब्लॉक में 2, नारायणगंज में 1, नैनपुर में 2,
मंडला में 3, और निवास में 6 कोरोना संक्रमित चिन्हित किए गए है। अब मंडला में कोरोना के 22 एक्टिव केस है।
गौरतलब है कि मंडला में कोरोना का असर शुरू से कम था किन्तु अब तेजी से यह बढ़ रहा है।।आज डिंडोरी में जहां 10 नए केस पाए गए वहीं मंडला में आज 14 नए केस पाए गए है।