
वार्ड 1 व 6 की घटिया सड़क निर्माण की जांच करने टीम पहुंची
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 अगस्त 2020, नगर परिषद डिंडोरी के वार्ड नंबर 1 व 6 की सी सी रोड निर्माण कार्य के घटिया सामग्री से बनवाए जाने और बनते ही टूट जाने के मामले में शिकवा शिकायत के दौर के बाद इसकी जांच हेतु मार्च माह में ही कार्यपालन यंत्री जबलपुर द्वारा टीम गठित कर जांच कराए जाने के आदेश दे दिए थे किन्तु अब तक जांच नहीं हो पाई थी।
गौरतलब है इन दोनों घटिया निर्माणों की खबर जनपथ टुडे में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। संभागीय कार्यपालन यंत्री, जबलपुर द्वारा बनाई गई दो सदस्यीय टीम द्वारा आज जांच की गई और इस्तेमाल की गई सामग्री के सैंपल लिए गए जिनका परीक्षण कर रिपोर्ट पेश की जावेगी। दोनों ही घटिया निर्माण पौराणिक कंस्ट्रक्शन द्वारा किया गया था और तत्काल ही दोनों सड़क जर्जर होने और तमाम शिकायतों के बाद भी नगर परिषद द्वारा ठेकेदार को इन कार्यों के भुगतान किए जाने के भी आरोप है।
टीम में एच आर पटेल और निवास नगर परिषद के सब इंजीनियर मार्को शामिल थे, वहीं जांच के दौरान वार्ड पार्षद पुरुषोत्तम विश्वकर्मा और श्रीमती कुंजलता संडिया सहित पत्रकार भी उपस्थित थे।