
राममंदिर भूमिपूजन का उल्लास,पूर्व मंत्री धुर्वे ने दीप प्रज्वलित कर मनाई खुशी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 अगस्त 2020, पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे ने आज राममंदिर का प्रधानमन्त्री द्वारा भूमि पूजन किए जाने पर शाम को पार्टीजन, अपने सहयोगियों, कार्यकर्ताओं के दीप उत्सव मनाया। पूरे नगर की सड़कों पर डिवाइडर पर दीप जलाकर दीप उत्सव कर खुशी जाहिर की है। इसके साथ श्रीराम के नारे चारों ओर गूंज उठे महिला पुरुष सभी एक साथ जय श्री राम का नारा देते हुए दीप उत्सव मनाया आज ऐतिहासिक पल को यादगार बनाया गया पूरे शहर में रोशनी और आतिशबाजी की गई।