
जिले में बारिश के चलते नर्मदा उफनाई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 अगस्त 2020, कल देर रात से ग्रामीण क्षेत्रों में भरी बारिश का दौर जारी था वही आज गोपालपुर में रात्रिकालीन बारिश के बाद नदी और नालो पर असर दिखाई दिया और शाम होते होते इसका प्रभाव नर्मदा में दिखाई दिया, नर्मदा किनारे के घाट डूबे नजर आये और बाढ़ दिखाई दी।