
कोरोना से बेअसर गाड़ासरई बाजार, बैंक और एटीएम
गणेश शर्मा गाड़ासरई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 अगस्त 2020,हर दिन जिले में कोरोना से संक्रमित केस बढ़ते जा रहे है, विगत दिनों में बड़ी संख्या में केस पाजेटिव पाए गए है। आज से कुछ दिन पहले गाड़ासरई के वार्ड 11 में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया गया था उसको आज भी कोरांटाइन में रखा गया है और कल रात को सूत्रों से मिली खबर के अनुसार स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मी संक्रमित पाया गया है लेकिन बाजार में इसका कोई असर नहीं है, मार्केट में भारी आवागमन बंद हो रहा है न भीड़ पर नियंत्रण न दो गज की दूरी का पालन।
आज गाड़ासरई में बस स्टैंड से लेकर लाल चौक, स्टेट बैंक, बजाग रोड में जबरदस्त उत्साह के साथ भीड़भाड़ दिखाई दे रही है। एक और प्रशासन परेशान है दूसरी ओर जनता उत्साह के साथ खुले आम कोबिड़ के निर्देशों के खिलाफ खुलेआम घूमती दिखाई दे रही है। ATM, बैंक और केयोस्को में भी लोग लापरवाह नज़र आ रहे है न मास्क न कोई सतर्कता पर बाजार में भीड़ भरपूर है, ऐसे में प्रशासन भी करे तो क्या करे। आज से लगभग 15 दिनों से आये दिन पुलिस राजस्व विभाग के द्वारा कोबिड़ 19 से संबंधित लापरवाही से चलने वालों पर मुहिम चलाई जा रही है। बिना मास्कधरियो से 100 रूपये का चालान काट रही है पर लगाम नही लग रहा है, ये भी बड़ी चिंता का विषय बना है। आज की भीड़ तो ऐसी देखने को मिली जैसे आज दीवाली पर्व का बाजार हो।गाड़ासरई नगर में जितने बैंक है उन बैंको में न तो बाहर कोई सेनेटाइजर की व्यवस्था है न मास्क लगाए ग्राहकों से संबंधित बात और न किसी भी प्रकार कोई कार्यवाही। एटीएम में भीड़ बे हिसाब बेगैर मास्क लगाए लोग निकाल रहे पैसा, ऐसे में पता नही आने वाले समय मे होगा क्या?यातायात की टेक्सियों में 20-20 सवारियों को भर भर कर वाहन चालकों की लापरवाही दिखाई दे रही है।
सूत्रों का कहना है यदि ऐसे ही यह धंधा और लापरवाही का आलम चलता रहा तो वो दिन ज्यादा दूर नही जब गाड़ासरई कोरोना का बड़ा केंद्र होगा।