
धूमधाम से मनाया गया शिरोमणि दुर्गादास राठौर जयंती
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 अगस्त 2020, वीरमणि दुर्गादास राठौर की 382वी जयंती 13 अगस्त को हर्सोल्लास के साथ मनाई गई। राजपूत समाज के द्वारा प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण रैली एवं सभा का आयोजन नही किया गया है। अमरकंटक मार्ग शिरोमणि दुर्गादास तिराहा में स्थापित मूर्ति की पूजा एवं माल्यार्पण कर दुर्गादास राठौर अमर रहे का नारा सामाजिक कार्यकर्ताओ ने लगाया।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, पूर्व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे,भाजपा संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ ने वीर शिरोमणि को पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरान राठौर समाज के मुखिया श्री ओएस चंदेल,युवा मोर्चा के अध्यक्ष कृष्णा सिंह परमार, नप अध्यक्ष पंकज तेकाम, उपाध्यक्ष महेश पाराशर,पार्षद मोहन नरवरिया,माधव शरण पाराशर, पीएस चंदेल,दसरथ सिंह राठौर,हरिहर पराशर,इंद्रकुमार चंदेल,खेमकरण सिंह राजपूत,संतोष पाराशर, मुरली मनोहर पाराशर, राजेश पाराशर,हेमसिंह राजपूत, बलराम सिंह राठौर सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।