
महिलाओं के सम्मान हेतु आदर्श महाविद्यालय में रैली आयोजित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 अक्टूबर 2022, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश पर शासकीय आदर्श महाविद्यालय रहंगी में मुख्यमंत्री घोषणा क्रमांक C0537 के अंतर्गत समाज मे महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने और जनता को प्रेरित करने हेतु रैली का आयोजन किया गया।
डॉ हीरा सिंह जामोद की अध्यक्षता में कार्यक्रम प्रभारी डॉ अमृता सिंह चौहान, डॉ बसंती चौहान,डॉ अब्दुल अन्वेष मंसूरी, सुश्री निशिका विशनानी एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और विद्यार्थी मौजूद रहे। रैली के अंत में डॉ जामोद के द्वारा महिलाओं को समाज में अग्रणी बनाने के लिए समाज मे बेटा बेटी को समान अधिकार और महिलाओं के आदर सम्मान देने के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए गये।इस दौरान प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने भी मातृशक्ति के प्रति सम्मान प्रेषित किया है।