
दो और पाजेटिव / कलेक्टर बंगले का कर्मचारी संक्रमित
कलेक्टर बंगला सील, कर्मचारी मिला संक्रमित
जनपद टुडे डिंडोरी 14 अगस्त 2020 जिले में कल दो कोरोना संक्रमित व्यक्ति शाहपुरा विकास खंड के पाए गए थे। स्वास्थ विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोऔर व्यक्तियों को देर रात आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया है जिसमें एक बजाग ब्लॉक और दूसरा डिंडोरी ब्लॉक का है।
जिले में इन दो केसो के बाद अब कुल संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 86 हो गई है। जिले में अब एक्टिव कुल केस 36 है। इनमें से एक व्यक्ति कलेक्टर बंगले में कार्य करने वाला कर्मी है वहीं दूसरा संक्रमित बजाग के स्वास्थ विभाग का कर्मी बताया जाता है।