
पानी की बर्बादी नहीं रोक पा रही पंचायत
ग्रामवासियों को नहीं परवाह
जनपथ टुडे, मार्च 8.2020, डिंडोरी, जहां सरकार हर व्यक्ति के लिए पेयजल पहुंचने के बड़े प्रयासों में जुटी है और इन कोशिशों में काफी हद तक सफल रही है गाव गाव तक पेयजल की योजना संचालित है पर ग्रामवासी ही पेयजल के अपव्यय और बर्बादी खुलेआम कर रहे है वहीं पंचायत भी इन पर कोई अंकुश नहीं लगा ला रहा है।
बताया जाता है कि ग्राम पंचायत के अधिकांश नलो से पानी फैलता रहता है जिससे न सिर्फ पानी ही बर्बाद हो रहा है बल्कि रास्ते में भरता पानी लोगो को आवाजाही में भी मुश्किल खड़ी कर रहा है। कुछ लोगों के घरों में बिना आवश्यकता के लगे नल से घंटो पानी फैलता देखा जा सकता है और इसकी परवाह पंचायत को भी नहीं है।