बनवासी समाज के वरिष्ठ मानू बनवासी ने ब्लॉक काँग्रेस कार्यालय में फहराया झंडा

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 अगस्त 2020, बजाग जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव स्वतंत्रता दिवस के आयोजनों पर भी पड़ा किन्तु फिर भी जिले भर में सादगी के साथ ध्वजारोहण किया गया, कहीं कोबिड़ के निर्देशों का पालन हुआ तो कहीं राष्ट्रीय पर्व की आड़ लेकर मनमानी भी की गई। इस सबके बीच ब्लाक कांग्रेस कार्यालय बजाग में ध्वजारोहण कार्यक्रम बहुत ही सादगी से सम्पन्न हुआ किन्तु इस आयोजन में कुछ बहुत खास हुआ, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश पटेरिया के निर्णय की पूरे से क्षेत्र में प्रसंशा हो रही है।

कल बजाग ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण किया मानू बनवासी ने जो सपत्नी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। इसके पीछे की कहानी बताते हुए अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी, बजाग लोकेश पटेरिया ने बताया कि – पिछले 12, 13 सालों से स्वतंत्रता दिवस हो या गणतंत्र दिवस एक कार्यकर्ता उम्र में हमसे काफी वरिष्ठ , उनको कभी बुलावा भी नहीं भेजा नहीं जाता था तब भी वे कार्यक्रम में समय से पूर्व अवश्य ही पहुंचते थे। काँग्रेस पार्टी का बजाग में कोई भी आंदोलन हो,कार्यक्रम हो, मंच के सामने उनकी उपस्थिति जरूर दिखाई देती थी। पिछले कुछ कार्यक्रमों से उन्हें बुलावा भेजना भी शुरू किया गया और वो हर कार्यक्रम में आये। कोरोना के प्रभाव को देखते हुए बेहद सादा आयजन और कम भीड़ हो इस निर्णय के कारण उन्हें बुलावा नहीं भेजा। कुछ ऐसे भी थे जो बुलावे के बाद भी नहीं आये तो कुछ विलंब से आये, लेकिन वो समय से पहले मुझसे भी पहले कार्यालय में उपस्थित थे। तब मुझे उनके इस समर्पण ने सोचने पर मजबूत कर दिया कि हम में से बहुत तो कई बार झंडा फहराते रहे हैं, और आगे भी यह अवसर मिल सकता है। किन्तु इस कार्यकर्ता को कभी राष्ट्रीय पर्व में ध्वजारोहण का अवसर मिले न मिले। बनवासी समाज के वरिष्ठ और सम्माननीय मानू बनवासी (बिछिया वाले) जो कि पत्नी सहित मजदूरी का काम कर परिवार की आजीविका चलाते हैं। तब मैंने मन में निर्णय लिया कि आज ध्वजारोहण इनसे ही करवाया जाए, और फिर उन्होंने ब्लॉक काँग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण रोहण किया। उनकी आंख में छलके आँसू, उनकी खुशी दिखा गए और इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और पार्टीजनों ने भी इसकी अपार खुशी महसूस की।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000
preload imagepreload image