
डिंडोरी में आज कोरोना पॉजिटिव का शतक हुआ पूरा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 अगस्त 2020, आज जिले में दो और संदिग्धों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिनके समनापुर और डिंडोरी विकास खंड का होने की पुष्टि हुई है।
डीपीएम से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पॉजिटिव पाए गए लोगों में से एक समनापुर विकासखंड और एक डिंडौरी विकासखंड का है। इस तरह से आज जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों का शतक पूरा हो गया है वहीं कोरोना एक्टिव केस भी आधा सैकड़ा है।
हमारी जानकारी के अनुसार जिले 15 अगस्त को एक केस पॉजिटिव पाए जाने के बाद कुल केसो की संख्या 99 हो चुकी थी जो आज दो और नए केस मिलने के बाद 101 हो गई है।