
नर्मदा में बाढ़ का प्रभाव, पुल तक पहुंचा पानी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 अगस्त 2020, जिले भर में आज सुबह तेज बरसात हुई जिसके चलते नदी, नालो में बाढ़ की स्थिति रही जिले भर में हुई बरसात और बाढ़ का असर अब नर्मदा नदी पर होता दिख रहा है। नर्मदा का जल स्तर बढ़ रहा है, जोगी टिकरिया स्थित पुल तक पानी पहुंच गया है, मार्ग अवरूद्ध हो चुका है।
इमली कुटी क्षेत्र में नर्मदा का पानी ड्रीम रोड से उपर आकर बस्ती में भर गया है