
बाढ़ में जान से खेलते, खेल प्रशिक्षक की हरकत और बेतुका बयान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 अगस्त 2020, कल की सुबह भारी बरसात से बजाग के आस पास के गांवों में मची बाढ़ की तबाही की ख़बरों से हुई, समनापुर, गोरखपुर, गोपालपुर, चकमी सहित दर्जनों जगहों पर मार्ग अवरुद्ध रहा और नदी नालों को उफनाते देखा गया। देर दोपहर सभी जगह स्थितियां सुधर गई किन्तु जिला मुख्यालय में नर्मदा में जल स्तर बढ़ने लगा और जोगी टिकरिया में बाढ़ का पानी पुल के ऊपर आ गया जबकि जिला मुख्यालय में नर्मदा पुल तक पानी पहुंच गया, इस बीच बाढ़ देखने वालों की उमड़ती भीड़ के बीच पुलों पर किसी भी हादसे पर नज़र रखने के लिए पुलिस तैनात की गई थी।
इसी बीच जोगी टिकरिया पुल पर पानी होने के बाद भी एक बाइक सवार ने दुसाहस कर दिखाया और पुल की बाढ में ही अपनी बाइक को पुल पार करा दिया। पुल पर लगे बेरीकेट्स से टकरा कर गिरने के बाद उसने बेरीकेट्स किनारे फेके और जिला मुख्यालय की ओर बढ़ गया, प्रत्यक्षदर्शियों ने उक्त व्यक्ति को नशे में होना बताया है। जिसको लेकर वहां जमा सैकड़ों लोगों में चर्चा रही वहीं इसका वीडियो जिले भर में वायरल होता रहा।
RIDER 2.0 बना टी. सुमन कुमार
इस लापरवाह आदमी के वीडियो ने जम कर युवाओं के लाइक और कमेंट का दौर देर रात तक चला। उक्त व्यक्ति खेल विभाग से जुड़ा है जिसके चलते युवाओं ने उसके इस वीडियो में गानों को मिला जम कर वायरल किया और इसका मजा लेते रहे तब तक श्रीमान का दूसरा वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें उन्होंने खुद को नर्मदा भक्त बताते हुए बेतुका बयान दे डाला। बच्चो और युवाओं के स्टेटस पर भी ये व्यक्ति ही छाया रहा।
पूरे मामले में जोगी टिकरिया पर तैनात पुलिस बल चुप्पी साधे दिखा वहीं देर रात तक इस सज्जन पुरुष के खिलाफ की गई कार्यवाही के बारे में जानने लोग उत्सुक रहे।
इन महोदय की हरकत और बयान ने खूब मज़ा लेने का मौका युवाओं को दिया किन्तु जिम्मेदार लोगो को ऐसे व्यक्ति के खिलाफ प्रशासन से सख्त कार्यवाही की उम्मीद है, खास तौर पर पुलिस से? यदि इस व्यक्ति के साथ कोई हादसा हो जाता तो पुल पर तैनात आरक्षक अब तक निपटा दिए गए होते।
ये व्यक्ति न सिर्फ अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा था बल्कि पुलिस के उन जवानों की नौकरी से भी खेल रहा था जो अपने परिवार के लिए आंधी, तूफान और बाढ़ में लोगों को सुरक्षित करने तैनात रहते है। पुलिस विभाग को उन पुलिस जवानों के रोकने के बाद भी जो व्यक्ति कानून और हिदायतों की अपेक्षा करे उस पर कठोर कार्यवाही अवश्य करना चाहिए। भले ही युवाओं ने इन टी. सुमन सर की हरकतों का कल पूरा मज़ा लिया हो पर इनकी हरकत निंदनीय है और इनके खिलाफ अपराध की कायमी भविष्य में इस तरह की बेहूदा और जानलेवा हरकतों पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी है।