
जिले में आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाया जाए: केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने की अमरपुर में मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा
जनपथ टुडे डिंडौरी 09 जुलाई 2020 केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का आव्हान किया है। सभी अधिकारियों का दायित्व है कि जिले में इस अभियान को सफल बनायें। गरीब कल्याण रोजगार अभियान के माध्यम से दूसरे राज्यों या जिलों से पहुंचे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते बुधवार को जनपद पंचायत अमरपुर में आयोजित मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति ज्योतिप्रकाष धुर्वे, जनपद पंचायत अध्यक्ष अमरपुर श्रीमति मल्ली बाई उईके, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत, कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी श्री कुमार सत्यम, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर श्री ए.एस. कुसराम सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि जनता की समस्याओं का निराकरण करने और उन्हें शासन की योजनओं से लाभांवित करने के लिए कलेक्टर के निर्देषन में प्रत्येक विकासखण्डों में षिविरों का आयोजन किया जाए। इन षिविरों मंे लोगों की समस्याएं का निराकरण करें, उन्हें शासन की योजनाओं से लाभावित कर उपलब्धियों के बारे में बताएं। निर्माण कार्याें की समीक्षा करें और अपूर्ण निर्माण कार्याें को पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद स्तरीय बैठक 15 जुलाई को अनिवार्य रूप से लेंगे। इस बैठक में शासन की योजनाओं एवं निर्माण संबंधी कार्याें की समीक्षा करेंगे। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि किसानों को खरीफ फसलों के लिए खाद, बीज एवं उर्वरक की कमी नहीं होना चाहिए। कृषि विभाग किसानों को उनकी मांग के अनुरूप खाद, बीज एवं उर्वरक उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। बैठक में मनरेगा के कार्याें की भी समीक्षा की गई। मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायतों में मेढबंधान, कपिलधारा कूप, चेकडेम, स्टाॅप डेम, खेत तालाब, नदी नालों का विस्तारीकरण जैसे कार्य प्राथमिकता के साथ कराये जा रहे हैं। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि जिन किसानों ने मेढबंधान के कार्य कराए हैं ऐसे किसानों को दलहन की फसलें बोने के लिए प्रेरित करें। कृषि विभाग ऐसे किसानों को दलहन के बीज उपलब्ध कराएं। उन्होंनें कहा कि मछली पालन व्यवसाय लाभकारी व्यवसाय है। इससे किसान अच्छा खासा रूपया पैसा कमा सकता है। किसानों को मछली पालन व्यवसाय अपनाने के लिए प्रेरित करें। मत्स्य विभाग किसानों को मछली पालन व्यवसाय को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ अपनाने की सलाह दें।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि जिले के किसानों को व्यावसायिक फसलों का उत्पादन करना चाहिए। किसान व्यावसायिक फसलों का उत्पादन करके कम लागत में अधिक लाभ कमा सकता है। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि सभी खाद्यान्न उपभोक्ताओं को नियमित रूप से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। कोई भी उपभोक्ता खाद्यान्न से वंचित नहीं होना चाहिए और खाद्यान्न वितरण में पारदर्षिता बरती जाए। उन्हांेने वनाधिकार पट्टों की समीक्षा करते हुए कहा कि वनभूमि पर काबिज लोगों को वनाधिकार पट्टा देना सुनिष्चित करें। वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति वनाधिकार पट्टों से वंचित नहीं होना चाहिए। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि जिले में 15 जुलाई तक किल कोरोना अभियान प्रारंभ है। स्वास्थ्य विभाग का अमला घर-घर जाकर सर्वे कर बीमार व्यक्ति या कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित व्यक्ति की पहचान करेगा। इस अभियान में सभी व्यक्तियों का जांच परीक्षण निःषुल्क किया जायेगा। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने विकासखण्ड अमरपुर में जल संरक्षण के कार्य करने के निर्देष दिए।