
जाबाज खेल प्रशिक्षक का माफीनामा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 अगस्त 2020, कल जोगी टिकरिया स्थित नर्मदा पुल पर हरकत करने वाले खेल प्रशिक्षक ने आज अपनी गलती मानते हुए सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली है।
व्हाट्सअप पर वायरल हो रहा उक्त खेल अधिकारी का माफी मांगते हुए वीडियो अभी अभी आया है, वीडियो में अपनी गलती मानते हुए ऐसी गलती भविष्य में न करने की बात कहते हुए, उन्होंने बाकायदा कान पकड़ कर माफी मांगी है और सभी लोगो से अपील की है कि कोई भी ऐसी गलती न करे।