
“इवेंट एसोसिएशन” का हुआ गठन अध्यक्ष बने वीरू झारिया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 अगस्त 2020, आज डिंडोरी के सभी टेंट, लाइट हाउस केटर्स, फोटोग्राफर, डेकोरेटर्स सहित अन्य लोगो की सहमति से इवेंट एसोसिएशन का गठन मंसूरी हाल में किया जिसमें अध्यक्ष पद की कमान श्री वीरू झारिया जी को सौंपी गई उपाध्यक्ष मयंक तिवारी एवं तकाज़ अहमद मंसूरी सचिव विनोद बर्मन सह सचिव संतोष एवं माला को बनाया गया तो वही कोषाध्यक्ष भैरव बर्मन और संगठन का संरक्षक श्री प्रमीत जैन जी को बनाया गया वही मीडिया प्रभारी का पद अविनाश टांडिया को सौपा गया। भोला बरमैया,राजू चौरसिया , खलील अहमद ,मतीन खान , प्रतीक गुप्ता सिद्धू बाबा नरेंद्र बघेल,अविनाश टांडिया सन्तोष,लखन,चरण साउंड छोटू फ्लावर भूरा , एवं अन्य लोग ने शुभकामनाएं प्रेषित की है
एसोसियशन के गठन के पीछे मूल वजह कोरोना काल में विशेष अवसर पर ग्रोथ पाने वाले इन व्यवसायों पर बहुत अधिक प्रभाव का पड़ना है, मुख्यत इन सीजनल कारोबारियों और इससे जुड़े जिले के हजारों छोटे कामगारों की भी आजीविका पूरी प्रभावित हुई है। जिनके लिए प्रशासन के सामने एसोसियशन अपनी और अपने इन सहयोगी कामगारों की समस्या रखेगी वहीं इस पूरे सेक्टर का कारोबार विगत छ माह से पूरी तरह से बंद हो जाने से इन कारोबार से जुड़ा हर व्यक्ति प्रभावित है और अब तक किसी भी स्तर से इस वर्ग के हित में कोई घोषणा या नीति नहीं बनाई है। इस पूरे व्यवसाय से जिले के हजारों लोगों का भरण पोषण होता है और लंबे समय से सभी लोग आर्थिक संकट का सामना कर रहे है।