
खरमेर बांध निर्माण स्थल पहुंचा भारी सशस्त्र बल
डिंडोरी – जनपथ टुडे, 26.02.2020
प्रशासन दल बल सहित धरना स्थल पर
आज दोपहर खरमेर बांध निर्माण स्थल पर बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में पुलिस बल आज बांध निर्माण स्थल पर पहुंचा। गौरतलब है कि निर्माण स्थल पर पहले से ही पुलिस बल मौजूद हैं वहीं ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य का लगातार विरोध किया जाता हैं और ग्रामीण निर्माण स्थल पर लगातार धरना दे रहे हैं।
विगत 24 फरवरी को मुख्यमंत्री के डिंडोरी आगमन पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति धुर्वे द्वारा अड़ई बांध निर्माण से डूब प्रभावितों को नजर बंद किए जाने का आरोप लगाकर इस मामले को और अधिक हवा दे दी थी।
बताया जाता हैं निर्माण स्थल पर आज जिला अधिकारी लाव लश्कर के साथ पुनः पहुंच चुका हैं और बड़ी संख्या में पुलिस और महिला पुलिस भी स्थल पर पहुंच गई हैं।
ग्रामीणों में हैं नाराजगी प्रशासन की बड़ी तैयारी
एक और 24 फरवरी के बाद से क्षेत्र की जनता और अधिक आक्रोशित हैं मुख्यमंत्री को वो अपनी व्यथा न सुन पाए ओर डूब प्रभावितों की उपेक्षा से नाराज है खाम्ही, अड़ई, मोहगांव व डूंगरिया पंचायत के ग्रामीणों 24 फरवरी को उन पर अनावश्यक दबाव पुलिस बल द्वारा बनाए जाने का भी आरोप लगा रहे हैं।
वहीं प्रशासन भी इस मुद्दे को शांति से निपटाने हेतु प्रयासरत है पर जनता सुनने तैयार नहीं दिख रही है वहीं राजनीतिक फायदा लेने आगामी पंचायत चुनावों को लेकर फिर यहां के ग्रामीणों को लोग तरह तरह से बरगला रहे है।जिसके चलते लगता है कि प्रशासन भी अब सख्त कदम उठाने की तैयारी में है और बड़ी मात्रा में बल निर्माण स्थल पर पहुंच गया हैं।