
प्रदेश में बढ़ता कोरोना संकट, इंदौर में 110, भोपाल में 54 मध्यप्रदेश में 201 संक्रमित
जनपथ टुडे, भोपाल, 3 जनवरी 2022, कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार प्रदेश में बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम संकट के मुहाने पर खड़े हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण का ट्रेड बिल्कुल वैसा ही है जैसा दूसरी लहर के समय था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में 200 से ज्यादा कोरोना केस एक्टिव हैं। मगर सरकार स्कूल और व्यवसायिक गतिविधियां बंद नहीं करना चाहती है। सभी को बचाव के लिहाज से सख्ती से गाइड लाइन का पालन करना जरूरी है।
रविवार को 110 पॉजिटिव, एक्टिव केस की संख्या 443
मध्य प्रदेश में इंदौर की स्थिति सबसे नाजुक है। यहां पिछले 24 घंटे में 110 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इंदौर में संक्रमित नागरिकों की संख्या 438 हो गई है। पॉजिटिविटी का रेट जो 27 दिसंबर को 0.39 था रविवार को 1.58 हो गया है। यानी प्रत्येक 100 में से 2 सैंपल पॉजिटिव मिल रहे हैं।
भोपाल/ एक परिवार के 11 लोग पॉजिटिव
प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटों में 54 नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पुराने भोपाल में एक ही परिवार के 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 4 महीने का एक बच्चा भी शामिल है, इस परिवार के कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है और इस परिवार की कांटेक्ट सर्च की जा रही है।
10 जिलों में 201 कोरोना संक्रमित
दूसरी लहर की तरह ही तीसरी लहर में भी ग्वालियर बिल्कुल वैसा ही ट्रेंड कर रहा है। रविवार को 9 नागरिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उज्जैन में 8, रीवा में 6, जबलपुर 4, सागर 4, रतलाम में 2 सहित पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 201 नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। संक्रमित होने के बाद और रिपोर्ट आने के पहले तक यह सभी लोग आमजन के साथ व्यवहार कर रहे थे बहुत जरूरी है कि आम नागरिक सावधान रहे और बचाव के सभी उपाय करे।