
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी.जनार्दन द्वारा जोन में पुलिस बल के तबादले
जनपथ टुडे,शहडोल, 22 अगस्त 2020, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी.जनार्दन ने जोन के चारों जिलो में पदस्थ पुलिस बल के तबादले किये हैं, जिसमें उमरिया सूबेदार अमित विश्वकर्मा को अनूपपुर, उपनिरीक्षक कमल नारायण बंजारे को शहडोल से अनूपपुर, नंदूलाल प्रजापति को शहडोल से उमरिया, सहायक उपनिरीक्षक अवधेष सिंह राठौर को अनूपपुर से उमरिया, दशरथ सिंह बागरी को शहडोल से अनूपपुर, रामभरोसे वर्मा को डिण्डौरी से उमरिया, प्रधान आरक्षक व चालक मीर कुमार सिंह को डिण्डौरी से शहडोल, पवन प्रजापति को डिण्डौरी से अनूपपुर, राजेश तिवारी को भी डिण्डौरी से अनूपपुर, आरक्षक अजय सिंह बघेल को अनूपपुर से उमरिया, नितिन कुमार शुक्ला को पीटीएस उमरिया से जिला बल शहडोल, नीरज नामदेव को पीटीएस उमरिया से जिला बल उमरिया, क्लेमेंट जॉन को जिला बल उमरिया से पीटीएस उमरिया, रामकिशोर सिंह को जिला बल शहडोल से पीटीएस उमरिया, कपिल देव चौधरी को शहडोल से डिण्डौरी तथा धु्रव कुमार शर्मा को पीटीएस उमरिया से जिला बल शहडोल के लिए स्थानांतरित करने के आदेश दिये हैं