
कोतवाली पुलिस ने पकड़े जुआड़ी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 अगस्त 2020, कोतवाली पुलिस द्वारा 23 अगस्त को जयसिंह के ढावे पर रेड की कार्यवाही कर जुआ खेलते आनंद सिंह पिता गोपाल प्रसाद उम्र 42 निवासी पुरानी डिंडोरी, राहुल पिता बालमुकुंद थापा उम्र 25 वर्ष निवासी पुरानी डिंडोरी, सलमान पिता सौकत उम्र 35 वर्ष निवासी डिंडोरी, छोटू पिता संतोष ठाकुर 25 वर्ष निवासी पुरानी डिंडोरी, धन सिंह पिता कंधी मरावी उम्र 40 निवासी साकेत नगर, आरोपियों से ताश के पत्ते और नगदी जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट का मामला दर्ज कर नोटिस तमिल कर मुचलका पर छोड़ा गया।