
बिलाईखार में 4 वर्षीय बालक की कुएं में डूबने से मौत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, बजाग थाना अन्तर्गत बिलाईखार के आवास टोला में 4 वर्षीय बालक की कुएं में डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बालक हेमंत पिता रामप्रसाद सैयाम अपने छोटे भाई के साथ घर के सामने खेल रहे थे उनकी दादी भी कुछ दूरी में बैठी थी ,लेकिन दोनों बच्चे खेलते खेलते लगभग 50 मीटर की दूरी में स्थित कुएं के पास पहुंच गए और हेमंत खेल खेल में कुएं में गिर गया। कुआ काफी गहरा था जानकारी लगने के बाद ग्रामीणों ने प्रयास किया लेकिन काफी देर हो चुकी थी और बालक की मौत हो गई। थाना प्रभारी अनुराग जामदार से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।