
जिले के वनांचल में बिखरे अद्भुद प्राकृतिक नजारे
अविनाश टंडिया के कैमरे से :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 अगस्त 2020, जिले के वनांचल की अद्भुत तस्वीरें बरसात के दौरान कुछ इस अंदाज में नजर आती है। डिंडोरी जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों ऐसे ही नायाब और खूबसूरत प्राकृतिक नजारे दिखाई दे रहे है, जहां आकाश और धरती का मिलन लगता है इन पहाड़ों पर हो रहा हो, बादल पहाड़ों पर खेलते नजर आते है और ऐसे मनमोहक नजारे और प्राकृतिक सौंदर्य की छटा जिले के वनबहुल क्षेत्रों में दिखाई देते है।
पिछले दो तीन दिनों से करंजिया, गोरखपुर, गोपालपुर क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात के बाद उमरिया, बरंडा, चकमी, गोपालपुर क्षेत्र में प्रकृति के ये अद्भुत नजारे फोटोग्राफर अविनाश टाडिया ने अपने कैमरे में कैद किए।
डिंडोरी के ग्रामीण में अंचल मानसून एवं बारिश के बीच जंगलों के चारों ओर फैली हरियाली और प्रकृति के सुंदर व आकर्षक दृश्य हर किसी को मन मोह लेते है। प्राकृतिक सौंदर्य के मनमोहक नजारे देखने के लिए इन दिनों जिले के गोपालपुर, उफरी, चकमी, बहारपुर के आस पास ऐसे हजारों नजारे देखे जा सकते है जिनकी तलाश में लोग देश के दूर दराज पर्यटन स्थलों पर जाते है, किन्तु हमें हमारे बहुत करीब से ये प्राकृतिक सौंदर्य आमन्त्रित कर रहा है।खासकर आज की उस युवा होती पीढ़ी को जिनके मोबाइल ऐसे शानदार दृश्यों को क्लिक करने के लिए बेहद उत्साहित रहते है, एक बार जरूर देखे इन सुंदर, शांत और प्राकृतिक नजारे को।
क्षेत्र के ग्रामीण अंचल का संघर्षपूर्ण जीवन, वनांचल के लोगों की समस्याएं, कठिनाइयां इस मौसम में और भी अधिक बढ़ जाती है दूसरी तरफ बेशकीमती नजारे जो दर्शनीय है। खास बात यह भी है कि ये नजारे वास्तविक जनजीवन के बीच प्रकृति का उपहार है, किसी व्यावसायिक पर्यटन स्थल से बिल्कुल अलग सामान्य जनजीवन के बीच।