
नाले में तब्दील, खम्हरिया बैगान टोला का मार्ग
पंचायत की अनदेखी से ग्रामवासी परेशान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 अगस्त 2020, जिले के गांवों का विकास जितना कागजों पर जिला मुख्यालय और प्रदेश के आंकड़ों में दिखाई देता है उसकी जमीनी हकीकत इससे कुछ और है।
डिंडोरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खमरिया के बैगान टोला का मार्ग लोगों की आवाजाही के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर लोगो का आना जाना मुश्किल है लोगो द्वारा बार बार मांग करने पर भी पंचायत द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है जबकि बरसात में यहां से गुजरना तक कठिन है।ग्रामीणों की मांग है कि गांव की इस विकराल समस्या का निदान निकाला जावे और शीघ्र ही इस मार्ग का निर्माण करवाया जावे।