
खतरनाक खुलासा : सुसाइड के लिए ऑनलाइन मंगवाया था जहर
ऑनलाइन मौत के समान की डिलेवरी पर पिता ने की कार्रवाई की मांग
जनपथ टुडे, इंदौर, 20 अगस्त 2021, ऑनलाइन मार्केटिंग के दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। इस कारोबार से जुड़ी कंपनियां बगैर सोचे समझे ऑनलाइन डिमांड को पूरा कर रही हैं। इनकी प्रतिस्पर्धा की दौड़ और अदूरदर्शिता के चलते एक नवयुवक ज जान चली गई।
18 साल के एक युवक की आत्महत्या के मामले में यह खुलासा हुआ है कि उसने ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन से ऑर्डर करके जहर मंगवाया था। मृतक के मोबाइल में इसका रिकॉर्ड मिला है। जवान बेटे की मौत से व्यथित पिता ने पुलिस से शिकायत कर के जहर और हथियार जैसे सामान की ऑनलाइन बिक्री पर प्रतिबंध की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक इंदौर के छतरीपुरा थाना क्षेत्र की लोधा कॉलोनी में रहने वाले 18 वर्षीय आदित्य वर्मा पिता रंजीत ने 29 जुलाई की रात जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था। जिसे 30 जुलाई की सुबह गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच के दौरान पाया कि आदित्य ने 20 जुलाई को अमेजॉन से ऑनलाइन आर्डर करके जहर खरीदा था, 22 जुलाई को पेमेंट ना होने पर ऑर्डर कैंसिल कर दिया गया था। इसके बाद 28 जुलाई को दोबारा अमेजॉन से जहर मंगवाया था इसका खुलासा होने पर मृतक के पिता रंजीत वर्मा ने कहा है कि इस तरह से कंपनियां गलत काम कर रही हैं। इस पर रोक लगाया जाना चाहिए। रंजीत के मुताबिक खाने-पीने और इस्तेमाल करने तक की वस्तु के लिए कंपनी ठीक काम कर रही हैं किन्तु इस तरह से चाइना मेड हथियार व जहरीली वस्तुओं के मामले में कार्यवाही जरूरी है। आदित्य के माता-पिता सब्जी और फल बेचने का काम करते हैं। आदित्य भी महू नाके पर फल की दुकान लगाता था। जब परिजन ने आदित्य के सामान को खंगाला तो 4 में से 1 पाउडर का पैकेट नहीं मिला है जिसमें जहर की पुष्टि की गई है।