
कोंड़िया घाट में अज्ञात बच्चे का शव मिलने से सनसनी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 31 अगस्त 2020, सूत्रों से जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना डिंडोरी अन्तर्गत ग्राम कोडिया घाट पर (खरगहना) नर्मदा में एक अज्ञात बालक का शव तैरता मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है अनुमान है कि आसपास के ही किसी गांव का होना चाहिए वहीं कुछ लोगो का अनुमान है कि शव चंदन घाट की तरफ से बह कर आया है घटना दोपहर लगभग 3 बजे की बताई जा रही है पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि कोडिया का घाट अवैध रेत उत्खनन के मामलों को लेकर चर्चाओं में रहता है।