
मोबाइल कोर्ट की चालानी कार्यवाही से मचा हड़कंप
जिला न्यायालय और कलेक्ट्रेट परिसर सहित मुख्यमार्ग पर की गई कार्यवाही
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 जुलाई 2021, जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीएन मिश्रा के निर्देश पर मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी (मोबाइल कोर्ट) श्रीमती कविता ईवतानी द्वारा जिला मुख्यालय में चालानी कार्यवाही की गई जिससे जिला मुख्यालय में हड़कंप की स्थिती देखी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यवाही की शुरुआत जिला न्यायालय से की गई मोबाइल कोर्ट की कार्यवाही में जिला कलेक्ट्रेट परिसर के नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई। वहीं जिला कलेक्ट्रेट से यातायात थाने तक मुख्यमार्ग पर जबरदस्त कार्यवाही करते हुए मोबाइल कोर्ट द्वारा लगभग 50 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला गया। वहीं लगभग एक दर्जन वाहन मालिकों के विरूद्ध 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।
मोबाइल कोर्ट की कार्यवाही के दौरान जिला मुख्यालय में भारी हड़कंप रहा। कार्यवाही के दौरान न्यायायिक दंडाधिकारी (मोबाइल कोर्ट) के साथ न्यायालय विभाग का अमला, यातायात पुलिस, रक्षित केंद्र का पुलिस बल बड़ी संख्या में शामिल रहा।