24 घण्टे बाद भी लाश की पहचान नही

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 सितम्बर 2020,कोतवाली अंतर्गत कोड़िया ग्राम में नर्मदा नदी किनारे सोमबार की शाम बरामद बालक की लाश की पहचान नही हो पाई है। नदी की किनारे मिले शव की शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है लेकिन अभी तक सफलता हांथ नही लगी है। मृतक के शरीर पर केवल शर्ट ही पाई गई है, शरीर मे किसी तरह के निशान न होने से बालक के डूब कर बहने की आशंका को बल मिल रहा है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर गौर करके मृतक की पहचान में जुटी है। इस बीच कोतवाली प्रभारी सी के सिरामे ने मृतक की पहचान संबंधी सूचना मोवाइल नम्बर :-
8827167001
9425857533
पर देने की अपील की है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000
preload imagepreload image