
लाखों का गबन करने वाले फरार भृत्य को भेजा गया जेल
जनपथ टुडे, 2 सितम्बर 2020, डिण्डौरी , मीडिया सेल प्रभारी एवं जिला अभियोजन अधिकारी श्री मनोज कुमार वर्मा द्वारा बताया कि, थाना करंजिया के अपराध क्रमांक 100/20 के आरोपी नावेन्द्र यादव पिता शिवलाल यादव उम्र 35 वर्ष निवासी चंदुवान टोला थाना करंजिया जो कि सोसायटी लेम्पस करंजिया में भृत्य के पद पर पदस्थ था, के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 53 लाख रू. का गबन किया एवं कई दिनों से फरार था । उक्त मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 409, 34 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया ।
मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया ।