
तितराही में पानी के लिए चक्काजाम
सड़क पर उतरे ग्रामीण रास्ता किया जाम
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 मार्च 2022, समनापुर विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत कंचनपुर के ग्राम तितराही में पीने की पानी के समस्या के चलते ग्रामीण परेशान है। बार बार शिकायतों के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से परेशान हो चुके लोगों ने आखिर सड़क पर उतरने का फैसला ले लिया और तित राही तिराहे पर चक्काजाम किए जाने की जानकारी मिल रही है। जहा ग्रामीणों ने पानी की मांग करते हुए रास्ता रोक दिया है बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर बैठे है।