
शहपुरा में तीन की आवक के साथ 191 पहुंचा कुल पॉजिटिव का आंकड़ा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 सितंबर 2020, डीपीएम विक्रम सिंह जी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहपुरा में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 191 हो गई है।
124 लोग डिस्चार्ज किए गए है 11 लोग जिले के बाहर उपचार हेतु है और अब जिले में 56 कुल कोरोना एक्टिव केस शेष है।