
वार्ड क्रमांक 6 में “फिट इंडिया फ्रीडम रन” का हुआ आयोजन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 सितम्बर 2020, खेल युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में वार्ड क्रमांक -6 में फिट इंडिया कॉन्टेस्ट के तहत बाढ़ के सभी बच्चों को फिट रहने के निर्देश देते हुए कोरोना महामारी से कैसे लड़े सब की जानकारी देते हुए वार्ड के बच्चों की रेस आयोजित की गई थी, जिसमें वार्ड के सभी बच्चों ने हिस्सा लिया सभी बच्चे मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस के साथ दौड़े कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक श्री सतीश यादव जी पार्षद पुरुषोत्तम विश्वकर्मा फॉरेस्ट कॉलोनी से सूर्यकांत मिश्रा सानिध्य में खेल युवा कल्याण की मैडम आरती सोनिया जी के द्वारा संपन्न कराया गया।