
मोटरसाइकिल और मोबाइल चोर पुलिस गिरफ्त में
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 सितंबर 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार डिंडोरी कोतवाली पुलिस की सतर्कता से कल एक मोटरसाइकिल व मोबाइल चोर पुलिस की गिरफ्त में आया जिसके पास से दो मोटरसाइकिल और एक मोबाइल जप्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार एक व्यक्ति पुरानी पर सस्ती कीमत पर मोटरसाइकिल बेचने का प्रयास कर रहा है, पुलिस की सतर्कता से पड़ताल में केशव तिलगाम पिता विशाहु उम्र 25 वर्ष निवासी कड़ीकपा थाना करणपठार जिला अनूपपुर ने फरवरी माह में मोटरसाइकिल चोरी की बात स्वीकारी, पूछताछ करने पर एक मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स एमपी 52 एम ए 2366, एक स्प्लेंडर एमपी 52 एम ए 2034 और एक मोबाइल विवो आरोपी से जप्त न्यायालय में पेश किया गया।