
नाथ समाज एवं गुरु गोरखनाथ सेवा समिति द्वारा चैनल में गोरखधंधा कहने पर दर्ज कराई आपत्ति ,शिकायत एसपी महोदय डिंडोरी को सौंपी गई
दिनांक 5 सितंबर 2020 को आज तक न्यूज़ चैनल में एनसीबी द्वारा सुशांत सिंह राजपूत केश में किए जा रहे हैं जांच में रिया चक्रवर्ती का ड्रग्स कनेक्शन उजागर होने के संबंध में दिखाए गए न्यूज़ में गोरखधंधा शब्द उच्चारित किए जाने एवं स्क्रीन पर गोरखधंधा शब्द दिखाए जाने पर आपत्ति जताते हुए ड्रग्स समाचार में ड्रग्स धंधा में गुरुगोरखनाथ जी का नाम जोड़कर गोरखधंधा शब्द के प्रयोग किए जाने से गुरु गोरखनाथ जी जो कि महायोगी हैं उन्होंने ही संसार को योग दिया और भारत देश के आलावा विश्व भर में उनके अनुयाई हैं और पूरे नाथ सम्प्रदाय के आराध्य देव हैं जिनके नाम को ड्रग्स धंधा के साथ जोड़ते हुए गोरखधंधा बताकर गुरु गोरखनाथ जी का अपमान किया गया है और पूरे नाथ समाज का और उनके सभी अनुयायियों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई गई है।
गुरु गोरखनाथ जी के अनुयायियों एवं पूरे नाथ संप्रदाय के धार्मिक भावना को विद्वेषता पूर्वकआहत पहुंचाया गया है जिससे नाथ समाज जिला डिंडोरी एवं गुरु गोरखनाथ सेवा समिति जिला डिंडोरी द्वारा आज तक न्यूज़ चैनल के संपादक एवं एंकर अंजना ओम कश्यप व श्वेता सिंह के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने बाबत शिकायत प्रस्तुत किया गया है।