
CM डयूटी से लौटे तीन पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव
पुलिस बल में कोरोना की आमद
नीरज श्रीवास्तव
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 सितम्बर 2020, बुधवार की दोपहर जिला पुलिस बल में तैनात तीन पुलिस कर्मियों में कोरोना की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है। यूनिफार्म फोर्स के एक साथ तीन जवानों में कोरोना की पुष्टि से बिभाग सकते में हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनमे दो पॉजिटिव गत दिवस मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सुरक्षा डयूटी पर अनूपपुर गये थे। वहां से बापसी के बाद जांच में इनको पॉजिटिव पाया गया, इनके संपर्क में आने बाले एक अन्य आरक्षक को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। सूत्रों की माने तो cm ड्यूटी के दौरान अनुपपुर में जिस स्थान पर फ़ोर्स को ठहराया गया था वहाँ पूर्व में कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती थे, यहाँ गद्दे, तकिया, चादर भी नही बदले गये थे, जिसका खामियाजा तीन जवानों को कोरोना के रूप में भुगतना पड़ रहा है। तीनो संक्रमित करंजिया थाना में तैनात बतलाये गये हैं।