
हत्या के आरोपी की जमानत खारिज
जनपथ टुडे,डिंडोरी, 9 सितम्बर 2020, मीडिया सेल प्रभारी एवं जिला अभियोजन अधिकारी श्री मनोज कुमार वर्मा द्वारा बताया कि, थाना शहपुरा के अपराध क्रमांक 156/20 के आरोपी नरेन्द्र पिता गनपतसिंह परस्ते उम्र 46 वर्ष निवासी बस्तरा थाना शहपुरा द्वारा पत्नि के साथ मृतक को आपत्तिजनक अवस्था में देखकर गुस्से से मृतक के सिर पर हमला कर हत्याकारित करने के मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 201 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया ।
उक्त मामले में आरोपी के जमानत आवेदन पर सुनवाई करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश डिण्डौरी द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त किया गया ।