
चिटफंड कंपनीयो के खिलाफ जागरूकता हेतु समनापुर पुलिस ने लगाया शिविर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 सितम्बर 2020, पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के निर्देश पर आयोजित जागरूकता शिविर और चिटफंड कंपनियों के खिलाफ शिकायते प्राप्त की जा रही है इसी क्रम में आज समनापुर थाना अंतर्गत मानिकपुर में पुलिस ने अपना कैंप लगाकर आमजन को इन कम्पनियों से सतर्क रहने जागरूक किया।
मानिकपुर में आज 100 लोगों ने अपनी शिकायते दर्ज कराई है एवं शेष अभी बाकी है ग्रामीण क्षेत्र में गरिमा कंपनी, पल्स एवं रोज वैली कंपनी के 53 हितग्राहियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई पुलिस थाना समनापुर के इस पहल से ग्रामीण जनता सुनकर अपनी गुहार लगाते हुए पुलिस के सामने बोले कि ” हम ही कम्पनी लूट डालिस, समनापुर थाने के बीट प्रभारी अमर सिंह मरकाम एवम महेंद्र सिंह पंद्रे एवं थाना आरक्षक एवं अन्य स्टाफ को जिम्मेदारी होते हुए एसडीओपी लवकेश मारकों जी के मार्गदर्शन में किया गया।आयोजित शिविर में समाधान कार्यवाही उचित रूप से करने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि इन कम्पनियों के खिलाफ पहले से मामले विभिन्न थानों में दर्ज है और पहली बार पुलिस की मुहिम से जिले भर में अब सैकड़ों शिकायते लोग अलग अलग कम्पनीयो की कर रहे है, जो बताता है कि जिले को इन कम्पनियों ने किस तरह से लूटा है और अब लगभग ये सभी कंपनियां जिले में अपना काम धाम बंद कर भाग चुकी है और लूटे पिटे लोग परेशान है।