
कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने गीधा में कंटूर ट्रंच के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 10 सितंबर 2020,कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत गीधा जनपद पंचायत बजाग में कंटूर ट्रंच के निर्माण कार्याें का निरीक्षण किया। उन्होंने कंटूर ट्रंच के निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने को कहा। कंटूर ट्रंच का निर्माण होने से वर्षा जल का संचय होगा और भू-जल स्तर बढेगा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री बघेल, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बजाग श्रीमति स्वाति बघेल सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।